लोक देवता हड़बू जी का मुख्य मंदिर कहा स्थित है

  1.  साबला में 
  2. सामलिया में 
  3. कोलू में 
  4. बेंगटी में 



संवत् 1465 में मौसेरे भाई बाबा रामदेव जी के समाधि लेने के आठवें दिन जनश्रुतियों में प्रचलित एक प्रसंग के कारण हड़बू जी ने उन्ही की समाधि में जीवित समाधि ली। लोकदेवता श्री हड़बूजी का मुख्य मंदिर फलोदी तहसील के गांव बेंगटी में स्थित है जिसका निर्माण जोधपुर महाराजा अजीतसिंह ने सन् 1721 में 7000 रुपए की लागत से कराया। हड़बूजी का जन्म स्थान भूडेल नागौर में हैं हड़बूजी के उपासक सांखला राजपूत हैं और उनका वाहन सियार है

No comments:

Post a Comment

Popular Posts